उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोदी-योगी सरकार का फूंका पुतला

By

Published : Sep 15, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए मोदी और योगी सरकार का पुतला दहन किया.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोदी-योगी सरकार का फूंका पुतला.

सोनभद्र:देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में निवर्तमान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने राबर्ट्सगंज शीतला चौक पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए मोदी और योगी सरकार का पुतला दहन किया.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोदी-योगी सरकार का फूंका पुतला.
क्या है प्रदर्शनकारियों का कहना
देश में वाहन चालान के नाम पर मोदी सरकार आम जनता से मनमानी वसूली कर रही है, जिससे आम जनमानस में काफी आक्रोश है. जजिया कर जैसे ऐसे कानून में या तो बदलाव हो या इसे तत्काल वापस लिया जाए, इस कानून को मानने से इनकार खुद बीजेपी शासित राज्य कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अखिलेश से मिलने के लिए 'दूल्हा' बनकर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष, जानें क्यों...
अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत मूल्य में वृद्धि कर दी गई थी. इससे किसान, मजदूर, व्यापारी सभी वर्गों के लोग परेशान हैं. वहीं, इस समय देश की जीडीपी ग्रोथ इतना नीचे आ गई है कि बांग्लादेश भी हमसे आगे निकल गया है. यह इतिहास में पहली बार हुआ है.

बिजली के बिल की दरों को घटाया जाए. चालान के रेट कम किए जाएं, युवाओं को रोजगार दिया जाए. ये सब हमारी मांगें हैं.
विवेक सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष, एनएसयूआई

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details