उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र और मिर्जापुर की कृषि सहकारी समितियों को जारी हुआ नोटिस

यूपी के सोनभद्र जिले में एक जुलाई को जमीनी विवाद में भारी गोलीबारी हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत और 27 लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद सरकार अवैध जमीन और वन जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिहाज से जमीनों की जांच कर रही है. इसके लिए विशेष सचिव राजस्व महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है.

सोनभद्र और मिर्जापुर की कृषि सहकारी समितियों को जारी हुआ नोटिस.

By

Published : Sep 7, 2019, 11:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: शासन स्तर से बनाई गई उच्च स्तरीय जांच समिति के तरफ से सोनभद्र के समस्त कृषि सहकारी समितियों को लखनऊ तलब किया गया है. इन समितियों के अध्यक्ष या कोई सदस्य अपनी समिति के समस्त अभिलेखों के साथ उच्च स्तरीय जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत होंगे. कृषि सहकारी समितियों को 13 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक अपना विवरण प्रस्तुत करना है. वहीं मिर्जापुर की समस्त पंजीकृत सहकारी समितियों को 16 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विवरण प्रस्तुत करना है.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.
जनपद सोनभद्र में हैं निम्न समितियां
  • आदर्श सहकारी कृषि समिति लिमिटेड ग्राम उभा घोरावल सोनभद्र.
  • सर्वोदय कृषि सहकारी समिति लिमिटेड पत्थरताल ग्राम सिरसाई घोरावल सोनभद्र.
  • ग्राम कल्याण सहकारी कृषि समिति लिमिटेड अक्छौर सोनभद्र.
  • अवध सहकारी खेती समिति लिमिटेड सिरसाई ग्राम मझगांव घोरावल सोनभद्र.
  • नवीन सहकारी खेती समिति लिमिटेड ग्राम बरौधी घोरावल सोनभद्र.
  • राजपूत सहकारी कृषि समिति लिमिटेड ग्राम केवटा घोरावल सोनभद्र.
  • सामूहिक सहकारी कृषि समिति लिमिटेड बरौधी ग्राम भैसवार घोरावल सोनभद्र.
  • संयुक्त सहकारी कृषि समिति लिमिटेड टेढी ग्राम टेढ़ी घोरावल सोनभद्र.
  • पेढ सहकारी समिति कृषि समिति लिमिटेड ग्राम पेढ़ घोरावल सोनभद्र.
  • संयुक्त सहकारी कृषि समिति लिमिटेड खरूआंव ग्राम अरुआंव राबर्ट्सगंज सोनभद्र.
  • भैंसवार सहकारी कृषि समिति लिमिटेड ग्राम पत्थर ताल घोरावल सोनभद्र.
  • भूतपूर्व सैनिक संयुक्त सहकारी खेती समिति लिमिटेड चोपन सोनभद्र.
  • महुआव आदर्श सहकारी कृषि समिति लिमिटेड ग्राम जमगांव राबर्ट्सगंज सोनभद्र.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details