उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र गोलीकांड मामले में 13 समितियों को नोटिस जारी, अभी तक किसी ने नहीं दिया जवाब - सोनभद्र भूमि विवाद में 13 समितियों को नोटिस

सोनभद्र गोलीकांड में दस आदिवासियों की मौत से हलचल मच गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में संलिप्त होने पर समितियों की जांच करने का निर्देश दिया, जिसके बाद 13 सहकारी समितियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले में अभी तक किसी ने भी स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया है.

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता टीएन सिंह.

By

Published : Jul 31, 2019, 12:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:देश की राजनीति में 17 जुलाई को घोरावल थाना इलाके के जमीन विवाद में 10 आदिवासियों की गोली मारकर की गई हत्या ने हलचल मचा दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सोसायटी की जांच करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने जिले की 13 सहकारी समितियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. इन सहकारी समितियों द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं आने पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

जानकारी देते सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता .

यह है पूरा मामला-

  • घोरावल थाना इलाके के उभ्भा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया.
  • इसमें ग्राम प्रधान की तरफ से चलाई गई गोली में 10 आदिवासियों की मौत हो गई.
  • इस घटना के बाद यहां 1995 से कार्य कर रही आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी का नाम सामने आया था.
  • इस सोसायटी के नाम लगभग 639 बीघा जमीन है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं 21 जुलाई को उभ्भा गांव का दौरा किया.
  • सीएम ने जिले की सभी प्रकार के जमीन विवाद के लिए राजस्व परिषद अध्यक्ष को कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था.
  • यह कमेटी 1955 से लेकर 2019 तक के बीच विवादों की जांच करेगी.
  • जांच की जद में जिले की 13 कोऑपरेटिव सोसायटी भी शामिल है, जो अपने निबंधन के समय से ही निष्क्रिय हैं.
  • सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने इन सोसायटियों को नोटिस जारी किया है.

इनको जारी किया गया नोटिस-

  • संयुक्त सहकारी कृषि समिति टेढ़ी.
  • संयुक्त सहकारी कृषि समिति अरुआव.
  • आदर्श सहकारी कृषि समिति उभ्भा.
  • ग्राम कल्याण सहकारी कृषि समिति अकछोर.
  • सर्वोदय सहकारी कृषि समिति पत्थरताल.
  • भूतपूर्व सैनिक संयुक्त सहकारी कृषि समिति लिमिटेड चोपन.
  • पेढ़ सामूहिक सहकारी कृषि समिति लिमिटेड.
  • महुआ आदर्श सहकारी कृषि समिति लिमिटेड.
  • राजपूत सहकारी कृषि समिति लिमिटेड.
  • अवध सहकारी खेती समिति लिमिटेड सिरसाई.
  • भैसवार कृषि सहकारी समिति लिमिटेड.
  • सामूहिक सहकारी समिति लिमिटेड बरौधी.
  • नवीन सहकारी कृषि समिति लिमिटेड .

जिले की 13 कोऑपरेटिव सोसायटी है, जिनका कोई रिकॉर्ड यहां उपलब्ध नहीं है. इनका रिकॉर्ड मंडली कार्यालय से मंगाया गया है, जिसमें सभी कोऑपरेटिव सोसायटी अपने निबंधन के समय से ही निष्क्रिय हैं. इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. इन सोसायटियों की तरफ से जवाब नहीं मिलने पर सहकारिता अधिनियम 1965 व 1968 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- टीएन सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details