सोनभद्र:देश की राजनीति में 17 जुलाई को घोरावल थाना इलाके के जमीन विवाद में 10 आदिवासियों की गोली मारकर की गई हत्या ने हलचल मचा दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सोसायटी की जांच करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने जिले की 13 सहकारी समितियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. इन सहकारी समितियों द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं आने पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
यह है पूरा मामला-
- घोरावल थाना इलाके के उभ्भा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया.
- इसमें ग्राम प्रधान की तरफ से चलाई गई गोली में 10 आदिवासियों की मौत हो गई.
- इस घटना के बाद यहां 1995 से कार्य कर रही आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी का नाम सामने आया था.
- इस सोसायटी के नाम लगभग 639 बीघा जमीन है.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं 21 जुलाई को उभ्भा गांव का दौरा किया.
- सीएम ने जिले की सभी प्रकार के जमीन विवाद के लिए राजस्व परिषद अध्यक्ष को कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था.
- यह कमेटी 1955 से लेकर 2019 तक के बीच विवादों की जांच करेगी.
- जांच की जद में जिले की 13 कोऑपरेटिव सोसायटी भी शामिल है, जो अपने निबंधन के समय से ही निष्क्रिय हैं.
- सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने इन सोसायटियों को नोटिस जारी किया है.