सोनभद्रःस्वच्छ भारत मिशन के तहत छूटे हुए शौचालय निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी सहायक विकास अधिकारियों से बात की. इस दौरान उन्होंने 10 मई तक शौचालय निर्माण के कार्य को पूर्ण करने के आदेश दिए. जिलाधिकारी ने अपने समीक्षा में पाया कि कई इलाकों में आदेश की बाद भी शौचालय निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. इसको देखते हुए तीन एडीओ पंचायत और 3 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
सोनभद्रः शौचालय निर्माण में लापरवाही, ADO पंचायत समेत 6 को नोटिस - शौचालय निर्माण
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गुरुवार को जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सहायक विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण में लापरवाही बरते जाने पर सहायक विकास अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
इसको देखते हुए जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने बभनी के सहायक विकास अधिकारी रामउदय यादव को निर्देश दिया है कि अभी विकासखंड में 988 शौचालय का निर्माण कराया जाना है, जिसके लिए समुचित रूप से मिस्त्री लगाकर 10 मई तक कार्य को पूरा कराया जाए. अन्यथा शिथिल पर्यवेक्षण एवं शौचालय निर्माण समय से पूर्ण करने के संबंध में निदेशक पंचायती राज को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.
880 शौचालय के निर्माण कराया जाना बाकी
जिले के दुद्धी विकासखंड में शौचालय निर्माण की समीक्षा करने पर जिलाधिकारी ने पाया कि 160 शौचालय प्रतिदिन बनाए जाने थे, लेकिन 5 दिनों में 164 शौचालय बनवाए गए, जिसमें प्रतिदिन 33 शौचालय निर्माण का औसत है और 880 शौचालय के निर्माण कराया जाना बाकी है. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की.
वहीं विकासखंड नगवां एवं चतरा की समीक्षा बैठक में डीएम ने पाया कि, विकासखंड चतरा एवं नगवा में कुल 1527 शौचालय निर्माण हेतु बचे थे. यहां प्रतिदिन 173 शौचालय का निर्माण किया जाना था. 5 दिनों में दोनों विकासखंड में केवल 200 शौचालय का निर्माण ही कराया गया. 40 शौचालय की औसत से यहां पर निर्माण कार्य किया गया.
जिलाधिकारी के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस
विकासखंड बभनी में शौचालय निर्माण में सचिवों द्वारा रुचि न लेने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने जिला पंचायत अधिकारी को तीन सचिवों प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, पार्थ सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी रामउदय यादव बभनी, कृपाशंकर चतरा एवं नगवां और रवि दत्त मिश्रा दुद्धी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
शौचालय निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
स्वच्छता मिशन के अधूरे शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने पर जिला अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान तीन सहायक विकास अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्हें किसी भी दशा में 10 मई तक शौचालय निर्माण पूरा करने की चेतावनी दी और कहा की किसी भी कीमत पर शौचालय निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी आरके भारती मौजूद रहे.