सोनभद्रःनोडल अधिकारी और उत्तर प्रदेश शासन में मिशन निदेशक पंकज कुमार एक दिवसीय दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जन चौपाल लगाई और गोशालाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के लिए खरीदी गई जमीन में फर्जीवाड़े के मामले में पहले तो बचते नजर आए, लेकिन बाद में कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है. जांच कराकर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मेडिकल कॉलेज के लिए खरीदी गई जमीन में फर्जीवाड़ा
उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जनपद सोनभद्र को एक मेडिकल कॉलेज मिला है. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी जमीन और कुछ किसानों को जमीन की खरीदारी की गई है. इस मामले में कुछ ऐसी भी जमीन हैं, जिनको एक बार बेचने के बाद दोबारा बेच कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई.