सोनभद्र: अपनी मांगों को लेकर निषाद पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन - सोनभद्र पुलिस
यूपी के सोनभद्र जिले में मंगलवार को निषाद पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर धरना प्रदर्शन किया. निषाद पार्टी के कार्यकर्ता 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाए के संबंध में एक मांग पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा.
सोनभद्र:मंगलवार को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष का कहना था कि निषाद पार्टी ने 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की शर्त पर ही भाजपा का समर्थन किया था. लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग को जल्द से जल्द सरकार पूरा करें.
निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीते ग्यारह सितंबर को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की आह्वान पर प्रदेश भर में सांसदों का घेराव किया गया था. इसी क्रम में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला का भी घेराव किया था. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और मांग की, कि जल्द से जल्द 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे, तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो निषादों को आरक्षण जरूर मिलेगा. लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं हो पाया है.
निषाद पार्टी के सोनभद्र जिला अध्यक्ष रोहित कुमार बिंद ने बताया कि 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है. आगामी 25 सितंबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर भी सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय को अभी भी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिलता है. निषाद पार्टी ने भाजपा सरकार को समर्थन अपनी समस्याओं की तरफ ध्यान देने की शर्त पर किया था. अगर निषाद समुदाय समर्थन करना जानता है तो विरोध करना भी जानता है.