उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोलेरो-डंफर की भिड़ंत में 9 घायल, जानिए कहां जा रहे थे सभी

यूपी के सोनभद्र जिले में नए साल पर पिकनिक मनाने जा रहे 9 लोग सड़क हादसे में घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोग बोलेरो से दुद्धी कस्बे से हाथीनाला पिकनिक मनाने जा रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी टक्कर डंफर से हो गई.

बोलेरो-डंफर की भिड़ंत
बोलेरो-डंफर की भिड़ंत

By

Published : Jan 1, 2021, 10:48 PM IST

सोनभद्रः दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी पर शुक्रवार दोपहर बाद बोलेरो और डंफर में भिड़ंत हो गई. हादसे में बोलेरो में सवार 9 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए 5 लोगों को वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

नए साल पर पिकनिक मनाने जा रहे थे बोलेरो सवार
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी लोग दुद्धी कस्बे से हाथीनाला पिकनिक मनाने जा रहे थे. तभी उसकी भिड़ंत सड़क निर्माण के लिए गिट्टी लेकर जा रहे एक डंफर से हो गई. हादसे की जानकारी राहगीरों ने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस को दी.

घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने सभी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया. वहां उपस्थित चिकित्सक राजित राम ने 5 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सभी बोलेरो सवार दुद्धी के जाबर ग्राम के बताए जा रहे हैं. शेष 4 लोगों का इलाज दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

यह लोग हुए घायल
घायलों में रंगेश कुमार पुत्र संजय कुमार, पूजा जायसवाल पुत्री उमेश जायसवाल और उनका एक बच्चा, तेजस्वनी कुमार पुत्र संजय प्रसाद, रंजना कुमारी और अर्चना कुमारी पुत्री संतोष कुमार, अभिनंदन जायसवाल, देवी प्रिया पुत्री संजय प्रसाद, साधना पुत्री संतोष कुमार सभी निवासी जाबर ग्राम. चालक विश सिंह पुत्र गोविंद यादव निवासी जपला झारखंड. रेफर मरीजों में रंगेश कुमार और उसकी बहन, पूजा देवी और उसका एक बच्चा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details