सोनभद्र:जिले के घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन के विवाद को लेकर गोलीकांड हुआ था. इसमें 10 लोगों की मौत और 28 लोग घायल हुए थे. मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने रविवार को सीएम योगी को जांच रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने यहां के डीएम और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाकर नए डीएम एस रामलिंगम और नए एसपी प्रभाकर चौधरी को जिले की कमान सौंपी है.
सीएम योगी ने रविवार दोपहर लगभग तीन बजे दोनों अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से सोनभद्र भेजा. यहां पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से अपने-अपने पद की जिम्मेदारी संभाली. वहीं चार्ज लेने के बाद नए डीएम एस रामलिंगम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखें. साथ ही साथ सरकार की जो महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, उस पर कार्य किया जाएगा.