उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: भांजे ने किया मामा का मर्डर - जमीन विवाद के चलते एक की मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीन विवाद के चलते भांजे ने अपने मामा की हत्या कर दी. मामले में फरार आरोपी भांजे की तलाश पुलिस कर रही है.

sonbhadra crime news
मामा की हत्या कर भांजा फरार

By

Published : Mar 29, 2020, 11:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के बभनी थाना इलाके के नवाटोला गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई है. आरोपी भांजे की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मामला बभनी थाना इलाके के नवाटोला गांव का है. भांजे अभिषेक कुमार ने अपने मामा आधार सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भांजे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक की परिवार से काफी वर्षों से जमीनी विवाद चला रहा था. इसी संबंध में कई बार पंचायत वगैरह भी हो चुकी थी, लेकिन मामले का समाधान नहीं हुआ था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details