सोनभद्र:जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क इलाके में सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य गया सिंह यादव को धमकी भरा पत्र मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. कथित तौर पर नक्सलियों द्वारा लिखे गए पत्र में उनसे 15 लाख की फिरौती की मांग की गई है. साथ ही फिरौती न देने पर 6 इंच छोटा करने की धमकी दी गई है. घटना के बाद गया यादव ने चुर्क चौकी में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सपा नेता को मिला धमकी भरा पत्र. जताई जा रही ये आशंकापत्र में लिखी भाषा और छह इंच छोटा करने की धमकी जैसे शब्दों से यह आशंका जताई जा रही है कि पत्र नक्सलियों द्वारा भेजा गया होगा. पत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य 150 लाख रुपये बताए गए स्थान पर पहुंचाने को कहा गया है. पुलिस को सूचना न देने की बात कही गई है. साथ ही पैसे न देने पर 6 इंच छोटा करने यानी की हत्या करने की धमकी भी दी गई है.
सपा नेता को मिला धमकी भरा पत्र. घटना के बाद मचा हड़कम्पपूर्व जिला पंचायत सदस्य गया यादव के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. इसके बाद एसपी नक्सल डॉक्टर राजीव कुमार सिंह एसपी मुख्यालय ओमप्रकाश सिंह और सीईओ राज कुमार त्रिपाठी समेत पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए. पुलिस इस पत्र की सत्यता की जांच करने में जुटी हुई है. घटना के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य से पूरा विवरण पुलिस अधिकारियों ने लिया और जांच में जुड़ गए.
पुलिस कर रही जांचधमकी भरे पत्र में लिखे गए लोगों के नाम पता और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस ने राबर्ट्सगंज के उरमौरा क्षेत्र में दिए गए पते और नाम मोबाइल नंबर के आधार पर एक दंपति से शुक्रवार पूछताछ भी की. पुलिस पूरे मामले के खुलासे में जुटी हुई है.