सोनभद्र : कई मामलों में वांछित चल रहे नक्सली बालेश्वर ठाकुर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पुलिस ने नक्सली को कोन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. कोन थाना पुलिस को मुखबिर से झारखंड क्षेत्र के नक्सली बालेश्वर ठाकुर पुत्र रामबदन ठाकुर निवासी जनपद गढ़वा, झारखंड की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए नक्सली पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. बालेश्वर ठाकुर को पुलिस काफी समय से गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. कोन थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि बालेश्वर ठाकुर को पुलिस टीम ने झारखंड-यूपी राज्य के बार्डर के पास डोभा गांव से गिरफ्तार किया है. बालेश्वर ठाकुर का भाई भी नक्सली था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. बाद में बालेश्वर ठाकुर का भाई समाज की मुख्य धारा से जुड़ गया.