उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई मामलों में वांछित नक्सली बालेश्वर ठाकुर गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस ने यूपी-झारखंड बार्डर से एक नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार किया गया नक्सली कई मामलों में वांछित था.

कई मामलों में वांछित नक्सली बालेश्वर ठाकुर गिरफ्तार
कई मामलों में वांछित नक्सली बालेश्वर ठाकुर गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2022, 7:41 PM IST

सोनभद्र : कई मामलों में वांछित चल रहे नक्सली बालेश्वर ठाकुर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पुलिस ने नक्सली को कोन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. कोन थाना पुलिस को मुखबिर से झारखंड क्षेत्र के नक्सली बालेश्वर ठाकुर पुत्र रामबदन ठाकुर निवासी जनपद गढ़वा, झारखंड की जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए नक्सली पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. बालेश्वर ठाकुर को पुलिस काफी समय से गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. कोन थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि बालेश्वर ठाकुर को पुलिस टीम ने झारखंड-यूपी राज्य के बार्डर के पास डोभा गांव से गिरफ्तार किया है. बालेश्वर ठाकुर का भाई भी नक्सली था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. बाद में बालेश्वर ठाकुर का भाई समाज की मुख्य धारा से जुड़ गया.

पुलिस बालेश्वर को गिरफ्तार करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी, आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए नक्सली बालेश्वर ठाकुर को भी मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन अभियोग गंभीर धाराओं में दर्ज हैं. अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में कोन के प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक उदयभान राव, कांस्टेबल दयाशंकर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

इसे पढ़ें- लखनऊ पुलिस के हाथ नहीं लग रहा अब्बास अंसारी, कोर्ट ने दी 25 अगस्त तक की मोहलत

ABOUT THE AUTHOR

...view details