उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र गोलीकांड: नगर पंचायत अध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत, लोगों ने लगाया जाम - सोनभद्र क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रेणुकूट नगर पंचायत के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को सोमवार को देर रात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई. आक्रोशित परिजन और उनके समर्थकों ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को रेणुकूट में जाम कर दिया.

नगर पंचायत अध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत.

By

Published : Oct 1, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले के रेणुकूट नगर पंचायत के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों और समर्थकों ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को रेणुकूट में जाम कर दिया. मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है. दरअसल सोमवार को देर रात नकाबपोश बदमाशों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को गोली मार दी थी. जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था.

नगर पंचायत अध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत.

आक्रोशित परिजनों ने जाम किया शक्तिनगर मार्ग

  • रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
  • नगर पंचायत अध्यक्ष की मौत से आक्रोशित स्थानीय और उनके समर्थक भारी संख्या में उनके आवास पर पहुंचे.
  • इसके बाद समर्थकों ने वाराणसी और शक्तिनगर मार्ग को पूरी तरीके से जाम कर दिया.
  • हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
  • समर्थकों ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • समर्थकों की मांग है कि गोली मारने वालों को तुरंत पुलिस गिरफ्तार करे और बबलू सिंह को इंसाफ दे.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्रः नगर पंचायत अध्यक्ष को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

इस मामले में उनकी बहन का कहना है कि प्रशासन और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे. हमें जान के बदले जान चाहिए और गोली के बदले गोली.

सोमवार रात बबलू सिंह को गोली मारी गई थी. दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. हम लोग बबलू सिंह को इंसाफ मिले इसकी वजह से सड़क जाम किए हैं.
-राकेश, स्थानीय

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details