सोनभद्र:जिले के रेणुकूट नगर पंचायत के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे आक्रोशित परिजनों और समर्थकों ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को रेणुकूट में जाम कर दिया. मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है. दरअसल सोमवार को देर रात नकाबपोश बदमाशों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को गोली मार दी थी. जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था.
आक्रोशित परिजनों ने जाम किया शक्तिनगर मार्ग
- रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
- नगर पंचायत अध्यक्ष की मौत से आक्रोशित स्थानीय और उनके समर्थक भारी संख्या में उनके आवास पर पहुंचे.
- इसके बाद समर्थकों ने वाराणसी और शक्तिनगर मार्ग को पूरी तरीके से जाम कर दिया.
- हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
- समर्थकों ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- समर्थकों की मांग है कि गोली मारने वालों को तुरंत पुलिस गिरफ्तार करे और बबलू सिंह को इंसाफ दे.