सोनभद्रः नगर पंचायत चुर्क के अधिकारियों और नगर पंचायत अध्यक्ष पर ठेकेदारों ने पक्षपात का आरोप लगाया है. ठेकेदारों का कहना है कि नगर पंचायत की तरफ से अपने चहेते ठेकेदारों को पंजीयन का फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं नगर पंचायत की अध्यक्ष ने सारे आरोपों को गलत और बेबुनियादी करार दिया है.
सोनभद्रः नगर पंचायत पर लगा चहेते ठेकेदारों को संरक्षण देने का आरोप
सोनभद्र जिला मुख्यालय के राबर्ट्सगंज विकासखंड के चुर्क नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन पर अपने चहेते ठेकेदारों को संरक्षण देने का आरोप एक ठेकेदारों ने लगाया है.
ठेकेदारों ने लगाया आरोप.
ठेकेदार लगा रहे पक्षपात का आरोप-
- चुर्क नगर पंचायत के अधिकारियों पर ठेके के पंजीयन में ठेकेदार पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं.
- ठेकेदारों का कहना है कि अधिकारी अपने परिचितों का पंजीयन कर रहे हैं.
- नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी आरोपों को खारिज किया है.
- अध्यक्ष का कहना है कि फार्म देने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है.
ठेकेदार द्वारा यह जो आरोप लगाया जा रहा है, यह सरासर गलत है. यहां पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है, जो पंजीयन का फार्म लेने आ रहा है, उसको फार्म दिया जा रहा है.
गीता देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष, चुर्क
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST