सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के नगर पालिका परिषद में सभासद पर हमला किया गया. सभासद पर नगरपालिका के दूसरे सभासद ने पुरानी बातचीत को लेकर ब्लेड से गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे सभासद घायल हो गया. इसके बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुराने मनमुटाव के चलते किया हमला
इस विषय में घायल सभासद राजेश पासवान का कहना है कि नगरपालिका के दूसरे सभासद इरफान ने फोन कर हमको बुलाया था. पहले हम लोगों के बीच में कुछ मनमुटाव था, लेकिन उन्होंने हमें यह कहकर बुलाया कि हम लोग मिलकर सारे गिले-शिकवे दूर कर लेते हैं. जब मैं उसके बुलाए हुए स्थान पर पहुंचा तो 3 लोग थे. उन लोगों ने अचानक मेरी गर्दन पर ब्लेड से वार कर दिया.