उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिषदीय विद्यालय होंगे मॉडर्न, सभी छात्र ले सकेंगे अंग्रेजी में शिक्षा - सोनभद्र न्यूज

यूपी के सोनभद्र जिले में शिक्षा विभाग ने 60 परिषदीय विद्यालयों को अपग्रेड कर अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया है. इससे जनपद के लगभग 10 हजार छात्रों को अंग्रेजी में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इससे पहले भी जिले के 41 विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम किया गया था. इन विद्यालयों में छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है.

By

Published : Mar 26, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : शिक्षा की स्थिति को बेहतर हो और सभी को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले, इसके लिए जनपद में शिक्षा विभाग ने नई पहल की है. इसके तहत इस वर्ष जिले के 60 परिषदीय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित किया जाएगा. इसके पहले जनपद में कुल 41 विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से संचालित हो रहे हैं. इस पहल के बाद ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

परिषदीय विद्यालयों में होगी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई

शिक्षा विभाग सभी परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक बनाने की कोशिश में लगा हुआ है. इसके पहले भी जनपद के 41 विद्यालयों को मॉडर्न बनाने के लिए अंग्रेजी माध्यम से किया गया था. इन विद्यालयों में बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग ने निर्णय लिया है कि इस बार 60 और परिषदीय विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से किया जाएगा. संभावना है कि कमसे कम 10 हजार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.

जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम होने से गरीब घर के बच्चों को भी आसानी से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त होगी. इसी कारण यह निर्णय लिया गया है कि इस बार 60 परिषदीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में किया जाएगा. इसमें प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल दोनों शामिल हैं. हमारी कोशिश होगी कि धीरे-धीरे बाकी विद्यालयों को भी अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया जा सके. इससे सभी बच्चों की अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ बनाई जा सकेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details