उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, बोले- 'जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा' - up election news in hindi

सोनभद्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा "जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा".

etv bharat
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Mar 4, 2022, 11:04 PM IST

सोनभद्र:जनपद में सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां लगातार जनसभा कर वोटरों को रिझाने में लगे है. इसी कड़ी में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओबरा विधानसभा अंतर्गत बेलगड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की तमाम योजनाएं गिनाई और साथ ही विपक्षी पार्टियों पर जमकर तीखे वार किए. उन्होंने कहा कि देश का भला कोई कर सकता है तो वह हैं सिर्फ नरेंद्र मोदी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओबरा विधानसभा अंतर्गत बेलगड़ी में जनसभा के दौरान सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपाई तो दंगाई है और दंगाई ही सपाई हैं. उन्होंने कहा कि खुद मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि 2017 में अखिलेश ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था. ऐसा तो औरंगजेब ने किया था, अपने पिता शाहजहां को ही जेल में डलवाने के साथ ही भाइयों को मरवा दिया था. इससे यह साबित होता है, जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा.

शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी से वसूली की मांग को लेकर याचिका, विधायक पद का दायित्व न निभाने के आधार पर की गई मांग

वहीं, कांग्रेस पर हमला करते हुए एमपी के सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम झंडा लेकर घूम रहे हैं. कांग्रेस वाले पहले राम का विरोध करते थे और अब खुद राहुल बाबा त्रिपुंड लगाकर घूम रहे हैं. गंगाजल से स्नान कर रहे हैं. इतना ही नहीं बसपा पर कहा कि बहन जी का हाथी हिल भी नहीं रहा है और पूंछ भी नहीं हिला रहा है. जबकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले तो कोरोना टीकाकरण का विरोध किया था और रात में जाकर चुपके से टीका लगाकर निकल लिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details