सोनभद्र: जिला अस्पताल सोनभद्र के कर्मचारियों की लापरवाही उस समय सामने आई, जब एक महिला अपने मृत बच्चे के शव के साथ अस्पताल के बाहर बिलखती रही. बताया गया कि घोरावल के शिवद्वार क्षेत्र से महिला अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए जिला अस्पताल आई थी, लेकिन इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद महिला अपने परिजनों से संपर्क करने का प्रयास करती रही, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाया और बच्चे के शव को लेकर जिला अस्पताल के बाहर बैठी रही.
बच्चे के इलाज के लिए आई थी जिला अस्पताल
सोनभद्र के जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज से लगभग 45 किलोमीटर दूर घोरावल थाना क्षेत्र के शिवद्वार से रीना पत्नी सुरेश अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे अमन के साथ इलाज के लिए आई थी. महिला रीना ने बताया कि उसके बच्चे को पहले बुखार आया. इसके बाद उसे उल्टी दस्त हुई. जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो वह बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.