उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Sonbhadra : हाईवा की टक्कर से ऑटो में सवार मां-बेटे की मौत, चालक फरार - दर्दनाक सड़क हादसा

यूपी के वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर गुरुवार को सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 8:21 AM IST

सोनभद्र :जनपद के राबर्ट्सगंज के बट गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गुरुवार को हुए सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर उल्टी दिशा में आ रहे हाईवा की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में एक महिला और उसके नौ माह के बेटे की मौके पर मौत हो गयी, जबकि चालक सहित तीन लोग गम्भीर घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


हाईवा की टक्कर से ऑटो में सवार मां-बेटे की मौत

पुलिस के मुताबिक, मीरजापुर के अहरौरा क्षेत्र के बगहिया गांव निवासी विवेक (34) अपनी पत्नी पूनम (30) माता रमपतिया (70) व नौ माह के बेटे अरुण के साथ राबर्ट्स गंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हारडीह अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आया हुआ था. कार्यक्रम समापन के बाद गुरुवार को अहरौरा जाने के लिये एक परिचित जयप्रकाश गुप्ता (44) पुत्र स्व हरिचरन निवासी चकिया चंदौली को फोन कर बुलवाया. सभी ऑटो में सवार होकर घर के लिये निकले. मधुपुर फ्लाई ओवर पार कर आगे बढे़ ही थे कि आगे चल रही ट्रक अचानक धीमी हुई तो ऑटो चालक ने डिवाइडर साइड में खाली देख ऑटो को मोड़ा उसी समय उल्टी दिशा से डिवाइडर साइड से तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही पूनम की मौत हो गयी. जिसके बाद घायल विवेक अपने नौ माह के घायल बच्चे, मां और चालक के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर पहुंचा, जहां सभी के प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला के नौ माह के बच्चे की भी मौत हो गयी.


सूचना पर मौके पर पहुंचे सुकृत चौकी प्रभारी सुरेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि 'शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया. तलाश की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में मरीज की रिपोर्ट देने जा रहे लैब टेक्नीशियन की मौत, टाटा मैजिक पलटने से 12 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details