उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: त्रिवेणी एक्सप्रेस में दो बच्चों संग बेहोश पाई गई महिला, जहरखुरानी की आशंका

सोनभद्र में बरेली से शक्तिनगर जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस में सफर कर रहा एक परिवार ट्रेन में रखे कोल्ड ड्रिंक को पी लिया. जिससे परिवार के तीन लोग बेहोश हो गए.

मिलिंद साबड़े,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,संजीवनी अस्पताल शक्तिनगर

By

Published : Jun 30, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:रेलवे की यह चेतावनी को दरकिनार करना एक परिवार को भारी पड़ गया. परिवार जहर खुरानी का शिकार हो गया. मामला त्रिवेणी एक्सप्रेस का है जहां सोनभद्र रेलवे स्टेशन से शक्तिनगर के लिए एक ही परिवार के चार लोग सवार हुए, जिसमें से तीन लोग ट्रेन में रखे कोल्ड ड्रिंक को पी लिया. जिससे एक महिला और दो बच्चे बेहोश हो गए.

त्रिवेणी एक्सप्रेस मे नशीला कोल्ड ड्रिंक पीने से मां समेत दो बच्चे बेहोश

परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब वह शक्तिनगर स्टेशन पर उतरने के लिए पत्नी और बच्चों को उठाने लगा. रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों की मदद वह बेहोशी की हालत में तीनों को संजीवनी अस्पताल ले गया जहां उपचार के बाद सभी खतरे से बाहर हैं.

कोल्ड ड्रिंक से रहे सावधान:

  • परिवार त्रिवेणी एक्सप्रेस में सोनभद्र रेलवे स्टेशन से शक्तिनगर तक का सफर कर रहा था.
  • ट्रेन में रखे कोल्ड ड्रिंक को पीने से तीन लोग बेहोश हो गए.
  • जब शक्तिनगर स्टेशन पर पत्नी और बच्चों को उतरने के लिए जगाया तो सभी बेहोश थे.
  • जिस पर पत्नी और बच्चों को तत्काल एनटीपीसी शक्तिनगर के संजीवनी अस्पताल पहुंचाया
  • जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें खतरे से बाहर बताया.

ट्रेन में रखे कोल्ड ड्रिंक पीने से तीन लोग बेहोशी की हालत में आये है जिनका उपचार किया गया है. जो अब ठीक हालत में हैं. उन्होंने जो कोल्ड ड्रिंक पिया था वह सही नहीं था.
मिलिंद साबड़े,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,संजीवनी अस्पताल


Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details