सोनभद्र: जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में छह वर्षीय बच्ची को उसकी मां और ताऊ ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नाले के पास फेंक दिया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्र: मां और ताऊ ने मिलकर की बेटी की निर्मम हत्या, गिरफ्तार - सोनभद्र में मां और ताऊ ने की बेटी की हत्या
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में छह वर्षीय बच्ची को उसकी मां और ताऊ ने मिलकर हत्या कर दी. वहीं पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक.
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
- दरअसल आरोपी मां का जेठ के साथ अवैध संबंध था.
- मां और जेठ को उसकी बेटी ने संदिग्ध स्थिति में देख लिया.
- इसके बाद दोनों लोगों ने मिलकर बेटी का कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
- वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के पिता की तहरीर पर मृतक की मां और उसके ताऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें मृतक की मां और ताऊ पर बेटी की हत्या करने का आरोप है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST