उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: मां और दो मासूम का कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक महिला और उसकी दो बच्चियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
कुएं में उतराता मिला शव.

By

Published : Mar 9, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के पन्नूगंज थाना इलाके के बनौली गांव में रविवार देर रात एक महिला एवं उसकी दो बच्चियों का शव घर के पास स्थित कुएं में उतराता हुआ मिला. जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, इस वजह से मुकदमा नहीं दर्ज हो पाया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अगर कोई पुष्टि होती है तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

थाना पन्नू गंज के बनौली गांव से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला और उसके दो बच्चों का शव उसके घर के पीछे बने कुएं में मिला. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर सभी की बॉडी को निकाला और पंचनामा करके कार्रवाई की गई. प्रथम दृष्टया तीनों को मृत्यु कुएं में डूबने से प्रतीत हो रही है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बाकी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद क्लियर होगी, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और राजपत्रित अधिकारी मौके पर हैं.

- आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details