उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः गरीब और असहाय लोगों का इलाज करने वाले 500 से अधिक डॉक्टर्स का हुआ सम्मान

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 500 से ज्यादा डॉक्टरों ने आदिवासियों सहित सभी का इलाज किया. बभनी में इस स्वास्थ्य कैंप में आए सभी डॉक्टरों को जिला अधिकारी, सदर विधायक और ओबारा विधायक सहित तमाम लोगों ने सम्मानित किया.

सोनभद्र में 500 से ज्यादा डॉक्टर हुए सम्मानित

By

Published : Jul 5, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित जनपद सोनभद्र में समर्पण सेवा संस्थान की तरफ से पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 500 से अधिक डॉक्टरों ने जिले के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों में जाकर आदिवासियों सहित अन्य सभी का इलाज किया. डॉक्टरों के इस कार्य को देखते हुए जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारी सदर विधायक और ओबरा विधायक ने उनका सम्मान किया.

सोनभद्र में 500 से ज्यादा डॉक्टर हुए सम्मानित
30 जून को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बृहद स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन बभनी में किया था. स्वास्थ्य कैंप में वाराणसी से 300 डॉक्टर्स की टीम लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर ,चंदौली और सोनभद्र सहित अन्य जिलों से 215 डॉक्टर्स की टीम यहां पर इलाज करने के लिए आई थी. लगभग 515 डॉक्टर्स थे जिन्होंने 34 टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर जाकर इलाज किया. कुल 128 कैंप का आयोजन किया गया इससे कुल 1282 गांव के लोगों को फायदा पहुंचा. वहीं सभी डॉक्टर्स ने मिलकर 55 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज किया और उनको सही सलाह दी.इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजक चंद शेखर पांडे का कहना है कि हम लोगों ने कुल 55 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज किया. विभिन्न जनपदों से 515 डॉक्टर जनपद में इलाज करने के लिए आए और इन लोगों ने 128 कैंपों में जाकर इलाज किया. जिससे जनपद के लोगों का काफी फायदा हुआ और साथ ही साथ यहां पर डॉक्टर्स ने मरीजों को होने वाले बीमारियों के बारे में भी बताया.
  • सोनभद्र में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
  • इस स्वास्थ्य मेले का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया था
  • कैंप में 300 से ज्यादा डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया
  • डॉक्टरों ने आदिवासियों सहित सभी का इलाज किया
  • सभी डॉक्टर्स ने मिलकर 55 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज किया
  • 128 कैंप का आयोजन किया
  • डॉक्टर्स ने मरीजों को होने वाले बीमारियों के बारे में भी बताया
  • जिला अधिकारी सदर विधायक और ओबरा विधायक सहित तमाम लोगों ने डॉक्टरों का सम्मान किया
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details