सोनभद्र: पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर जल संरक्षण के लिए विधायक भूपेश चौबे ने पद यात्रा निकाली. पदयात्रा चतरा ब्लाक से राबर्ट्सगंज ब्लाक तक निकाली गई. लगभग 25 किलो मीटर तक दो दिवसीय पदयात्रा निकालकर जल संचय का संदेश दिया जा रहा है.
जल संरक्षण को लेकर निकाली पद गई यात्रा...
- राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे ने जल संरक्षण को लेकर दो दिवसीय पदयात्रा निकाली.
- यह यात्रा क्षेत्र के नहर किनारे से सटे गांवो से होकर गुजरेगी.
- यात्रा के दौरान गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरुक किया जाएगा.
- यात्रा में शामिल एक महिला ने कहा, इस इलाके में पेयजल की भीषण संकट है.
- पानी के लिए लोगों को कोषों दूर जाना पड़ता है, अगर नहर खुल जाए तो जल का संकट थोड़ा कम हो जाएगा.