उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: विधायक पहुंच गए बिजली सप्लाई का हाल जानने, पूछा क्यों हो रही कटौती

यूपी के सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज सदर से विधायक भूपेश चौबे शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने रॉबर्ट्सगंज विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने विदिशा के अधिकारियों के संग बैठक की और क्षेत्र से आने वाली विद्युत संबंधी समस्याओं का जल्द और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा.

निरीक्षण करते विधायक भूपेश चौबे
निरीक्षण करते विधायक भूपेश चौबे

By

Published : Aug 28, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र:जनपद के रॉबर्ट्सगंज सदर से विधायक भूपेश चौबे शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने रॉबर्ट्सगंज विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने विदिशा के अधिकारियों संग बैठक की और क्षेत्र से आने वाली बिजली संबंधी समस्याओं का जल्द और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा. दरअसल जनपद के कई इलाकों से बिजली कटौती किए जाने की सूचना आ रही थी, जिसको लेकर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की तरफ से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में विद्युत सप्लाई करने का जो रोस्टर बनाया गया है, उसके अनुसार विद्युत सप्लाई करें.

दरअसल जनपद के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती संबंधी समस्याओं की शिकायत लगातार विधायक को मिल रही थी. कई जगहों पर तार के जर्जर होने की शिकायत मिल रही थी, जिससे कई स्थानों पर दुर्घटना होने की संभावनाएं भी क्षेत्रीय लोगों ने जतायी थी और बताया गया था कि विद्युत विभाग से कई बार शिकायत होने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके मद्देनजर विधायक भूपेश चौबे विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज के अधिशासी अभियंता एसके सिंह के कार्यालय पहुंचे.

उन्होंने एसडीओ, जेई सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और उन को निर्देशित किया कि समय अनुसार सभी को बिजली उपलब्ध कराई जाए. कोई भी शिकायत अगर आती है तो उसको गुणवत्ता पूर्वक निस्तारित किया जाए. किसी भी व्यक्ति को बेवजह दौड़ाया न जाए.

इस संबंध में सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि मुझे क्षेत्रीय लोगों से शिकायत प्राप्त हुई थी कि बिजली आपूर्ति में कई जगहों पर कटौती की जा रही है और बारिश के मौसम की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है, जिसके मद्देनजर आज मैंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के संग बैठक की है और उनको विद्युत आपूर्ति नियमानुसार कराने के लिए कहा है और यह भी कहा है कि अगर किसी प्रकार की कोई समस्या या दिक्कत हो तो उसके लिए तत्काल मुझे भी सूचित करें उच्च अधिकारियों और उर्जा मंत्री से बात कर वह समस्याएं भी हल कराई जाएंगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details