सोनभद्र:जनपद के रॉबर्ट्सगंज सदर से विधायक भूपेश चौबे शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने रॉबर्ट्सगंज विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने विदिशा के अधिकारियों संग बैठक की और क्षेत्र से आने वाली बिजली संबंधी समस्याओं का जल्द और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा. दरअसल जनपद के कई इलाकों से बिजली कटौती किए जाने की सूचना आ रही थी, जिसको लेकर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की तरफ से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में विद्युत सप्लाई करने का जो रोस्टर बनाया गया है, उसके अनुसार विद्युत सप्लाई करें.
दरअसल जनपद के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती संबंधी समस्याओं की शिकायत लगातार विधायक को मिल रही थी. कई जगहों पर तार के जर्जर होने की शिकायत मिल रही थी, जिससे कई स्थानों पर दुर्घटना होने की संभावनाएं भी क्षेत्रीय लोगों ने जतायी थी और बताया गया था कि विद्युत विभाग से कई बार शिकायत होने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके मद्देनजर विधायक भूपेश चौबे विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज के अधिशासी अभियंता एसके सिंह के कार्यालय पहुंचे.