सोनभद्र: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रियों की आईआईएम में चल रही ट्रेनिंग पर विगत दिनों कटाक्ष किया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि योगी सरकार के मंत्रियों को ये सीखना चाहिए कि गाय और सांड, सड़कों पर कैसे न नजर आएं, अच्छी सड़कें कैसे बनाई जाएं. गोमती रिवर फ्रंट को अच्छे बिजनेस मॉडल के रूप में कैसे पेश किया जाए.
अखिलेश यादव पर भूपेश चौबे का कटाक्ष
अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किये गए कटाक्ष के प्रतिक्रिया स्वरूप सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी कटाक्ष किया है. विधायक ने कहा कि अब अखिलेश को क्या कहा जाए. इनका तो वही हाल है कि 'भैंस के आगे बीन बाजाओ भैंस लगै पगुराई'. अखिलेश यादव को शायद गो-माता के संरक्षण और इनकी सेवा के बारे में पता नहीं है. हम सब लोग गोमाता के सेवक हैं और उनकी सेवा के लिए हम लोगों को कहीं कुछ भी सीखना पड़ेगा तो हम लोगों के लिए वो थोड़ा ही है. जहां तक आईआईएम की बात है तो वहां पर उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास और कुशल प्रबंधन के लिए मंत्रिमंडल के साथ सीएम योगी ने एक परिचर्चा की, उस परिचर्चा से जरूर प्रदेश का कल्याण होगा. जहां तक अखिलेश यादव की बात है तो उनके बारे में कुछ कहना शायद कठिन होगा, क्योंकि उनको स्वयं न तो भैंस के बारे कोई जानकारी है और न ही गो-माता के बारे में तो वह क्या करेंगे.