उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का वही हाल है 'भैंस के आगे बिन बजाओ भैंस लगै पगुराई': BJP MLA भूपेश चौबे

सोनभद्र जिले की सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर प्रतिक्रिया स्वरूप कटाक्ष किया. विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव का वही हाल है कि 'भैंस के आगे बीन बजाओ भैंस लगै पगुराई'.

भाजपा विधायक भूपेश चौबे

By

Published : Sep 25, 2019, 12:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रियों की आईआईएम में चल रही ट्रेनिंग पर विगत दिनों कटाक्ष किया था. अखिलेश यादव ने कहा था कि योगी सरकार के मंत्रियों को ये सीखना चाहिए कि गाय और सांड, सड़कों पर कैसे न नजर आएं, अच्छी सड़कें कैसे बनाई जाएं. गोमती रिवर फ्रंट को अच्छे बिजनेस मॉडल के रूप में कैसे पेश किया जाए.

अखिलेश यादव पर विधायक भूपेश चौबे का कटाक्ष.

अखिलेश यादव पर भूपेश चौबे का कटाक्ष
अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किये गए कटाक्ष के प्रतिक्रिया स्वरूप सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी कटाक्ष किया है. विधायक ने कहा कि अब अखिलेश को क्या कहा जाए. इनका तो वही हाल है कि 'भैंस के आगे बीन बाजाओ भैंस लगै पगुराई'. अखिलेश यादव को शायद गो-माता के संरक्षण और इनकी सेवा के बारे में पता नहीं है. हम सब लोग गोमाता के सेवक हैं और उनकी सेवा के लिए हम लोगों को कहीं कुछ भी सीखना पड़ेगा तो हम लोगों के लिए वो थोड़ा ही है. जहां तक आईआईएम की बात है तो वहां पर उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास और कुशल प्रबंधन के लिए मंत्रिमंडल के साथ सीएम योगी ने एक परिचर्चा की, उस परिचर्चा से जरूर प्रदेश का कल्याण होगा. जहां तक अखिलेश यादव की बात है तो उनके बारे में कुछ कहना शायद कठिन होगा, क्योंकि उनको स्वयं न तो भैंस के बारे कोई जानकारी है और न ही गो-माता के बारे में तो वह क्या करेंगे.

इसे भी पढ़ें-अब स्मार्ट डस्टबिन बताएगा 'मैं भर चुका हूं"

क्या कहा था अखिलेश यादव ने
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में यूपी सरकार के मंत्रियों और अफसरों का (डेवलपमेंट ट्रेनिंग लीडरशिप) डेवलपमेंट प्रोग्राम चल रहा था. उसी दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार एक्सप्रेस-वे से हर दिन 1.30 करोड़ रुपया कमा रही है. ऐसे में सड़कों की क्वालिटी और उसका मैनेजमेंट कैसे होगा, कम से कम सरकार यह तो सीखे की गाय और सांड को सड़कों से दूर कैसे रखा जाए. अखिलेश यादव ने कहा कि आईआईएम से उन्हें यह सीखना चाहिए कि अच्छी सड़कें कैसे बनाई जाएं, सड़कों को गड्ढों में बदल दिया गया है, अगर वह आईआईएम में भी नहीं सीख सकते हैं तो उन्हें समाजवादी पार्टी को एक मौका देना चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details