सोनभद्र:चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह प्रेमी युगलों का शव पाया गया. दोनों का शव मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई. इसके साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह ग्रामीणों ने एक युवक और एक युवती का शव एक साथ देखा. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तुरंत ग्राम प्रधान को दी. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने तत्काल इसकी सूचना चोपन थाना पुलिस को दी. मौके पर चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही दोनों शवों की शिनाख्त में जुट गए. पुलिस के अनुसार, दोनों ही प्रेमी युगलों की पहचान कर ली. परिजनों के अनुसार दोनों प्रेमी युगल नाबालिग हैं. वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.