सोनभद्र: चोपन थाना इलाके के डाला चौकी के अंतर्गत एक गांव में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं लड़की ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवक ने लड़की के ऊपर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे लड़की घायल हो गई.
सोनभद्र: किशोरी से छेड़छाड़ पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - सोनभद्र खबर
यूपी के सोनभद्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.
शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने जाकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस पीड़ित लड़की के पिता के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस का कहना उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
थाना चोपन के डाला चौकी के अंतर्गत एक गांव में नाबालिक लड़की शौच के लिए गई थी. वहां पर एक लड़के के द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई. इस संबंध में लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा लिखा गया है. इसमें दो टीमें लगाई गई थीं. लड़के की पहचान हो गई है जो कि अभी फरार है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक