सोनभद्रः ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से विशेष समुदाय के चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता नाना के घर घूमने गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
परिजनों के मुताबिक नाबालिग शनिवार को नाना के घर आई थी. शाम सात बजे वह बाजार से खरीदारी कर लौट रही थी. मौसी से पूछकर वह पास के खेत में गई तो वहां उसे चार युवकों ने दबोच लिया. उसका मुंह बंद कर चारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इस बीच नाबालिग की चीख सुनकर कुछ बच्चों की टोली पहुंच गई और ईट-पत्थर चलाकर उसे बचाने की कोशिश करने लगी.
अचानक पत्थर चलने से चारो आरोपी युवक भाग निकले. उसने घर लौटकर परिजनों को पूरा मामला बताया. घटना की जानकारी ओबरा पुलिस को दी गई.