उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 100 दिन-योगी सरकार के ढाई साल, मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने गिनाईं उपलब्धियां - बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी

यूपी के सोनभद्र में बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के 100 दिन के कार्यकाल, यूपी की भाजपा सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को गिनाया.

डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी,बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री

By

Published : Sep 18, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में बुधवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता की. इस बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 दिन के कार्यकाल, यूपी की भाजपा सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को गिनाया. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बयान उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है, नौकरियों की कमी नहीं है इस बात पर कुछ भी बोलने से इनकार किया.

पत्रकार वार्ता करते बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री.

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा
जब मैं यूपी सरकार में आया था तब सभी जगह अव्यवस्था, दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार व्याप्त था.जमीन कब्जा करने, महिला सुरक्षा, विकास की दुर्दशा कुल मिलाकर जनता का विश्वास सरकार से टूट चुका था. थाने राजनीतिक दल के लोग चलाते थे,भर्तियों में भ्रष्टाचार व्याप्त और पारदर्शिता नहीं थी.

2017 में भाजपा ने नारा दिया, 'न गुंडा गर्दी ना भ्रष्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार' इस पर यूपी की जनता ने भाजपा को भारी बहुमत से जिताया. इसके बाद भाजपा सरकार ने ढाई साल में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी. सौभाग्य योजना विद्युतीकरण चिकित्सा संस्थान खोलने, इन सब पर उत्तर प्रदेश नंबर एक पर रहा और विकास की एक नई गति मिली है.

डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी का जवाब
उत्तर भारतीयों को नौकरियां देने के बारे में मंत्री संतोष गंगवार के जवाब पर उन्होंने कहा कि 'केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा किस संदर्भ में कहा उसका स्पष्टीकरण मैं नहीं दे सकता. वो उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास, नौजवानों के रोजगार, रेल मंत्री रहते पेट्रोलियम मंत्री रहते बहुत काम किए हैं. निश्चित रूप से उनकी कोई ऐसी मंशा नहीं थी, किसी बात कि कोई अन्यथा व्याख्या हो गई होगी इसका स्पष्टीकरण वो ही दे पाएंगे.'

इसे भी पढ़ें-बहराइच: मानव तस्करी पर अकुंश लगाने के लिए आयोजित की गई कॉन्फ्रेंस

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details