सोनभद्र:जिले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी अपने दो दिवसीय दोरे पर आये. इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के हड़ताल और प्रेरणा ऐप के विरोध के बारे में पूछे जाने पर कहा कि प्रेरणा ऐप पर कोई भी पुनर्विचार नहीं होगा और इसको लागू किया जाएगा. यह प्रेरणा ऐप शिक्षकों पर ही नहीं बल्कि अधिकारियों पर भी लागू होगा.
बातचीत करते बेसिक शिक्षा मंत्री. इसे भी पढ़ें-बेसिक शिक्षा मंत्री बोले- प्रेरणा एप से सभी को होगी सुविधा
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा
प्रेरणा ऐप पर सरकार कोई भी पुनर्विचार नहीं करेगी. हम जानते हैं कि किसी देश का विकास उसकी शिक्षा व्यवस्था पर निर्भर करता है. किसी देश और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था उसकी बेसिक शिक्षा पर निर्भर करती है.
हम चाहे जितनी अच्छी आधारभूत संरचना बना लें, बिल्डिंग खड़ी कर लें, पीने के पानी, विद्युत उपलब्ध करा लें जब तक शिक्षक स्कूल नहीं जाएंगे नहीं पढ़ाएगा, शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं होगा. यह व्यवस्था शिक्षकों के लिए ही नहीं बल्कि जो अधिकारी निरीक्षण करने जाते हैं, उनको भी इस ऐप का इस्तेमाल करना है.