सोनभद्र:जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के स्टाम्प और पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल सोमवार को सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और संगठन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लिया. माफिया अतीक अहमद को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में महोत्सव का राज है.
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने स्टाम्प ड्यूटी को लेकर कहा कि सरकार ने अपने निकट संबंधियों द्वारा जमीन एक-दूसरे को देने पर छूट दी है. इसके तहत बाप द्वारा बेटे को, दामाद को, बेटी को अथवा किसी अन्य संबंधियों को जमीन की रजिस्ट्री करने पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट है. उनके लिए मात्र 5 हजार रुपये की स्टाम्प ड्यूटी फिक्स कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस स्टाम्प ड्यूटी की चोरी रोकने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है. हालांकि, इस स्तर के मामले बहुत कम ही आ रहे हैं. लेकिन, जहां भी इस तरह की शिकायतें मिलती हैं, वहां पर स्टाम्प विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि छापेमारी कर इस कर चोरी का पता लगाएं. इसके साथ ही ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं, माफिया अतीक अहमद को लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में अब माफिया राज खत्म हो चुका है. अब यूपी में महोत्सव का राज है. यहां रामायण का महोत्सव और नवरात्रि का महोत्सव है. इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी.