सोनभद्रः शुक्रवार को राज्य मंत्री अर्चना पांडे की कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि यहां पर हर चीजें ठीक से चल रही हैं. जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका क्रियान्वयन अधिकारी गंभीरता से कर रहे हैं. इसके बाद वह गोलीकांड के परिजनों से मिलने उम्भा गांव गईं.
उन्होंने कहा कि उम्भा के लोगों से मिलने का प्रोग्राम है. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि मैं वहां पर जाऊं और उनकी समस्याओं को समझूं. अपना दल के विधायक ने गोली कांड होने के बाद कहा था कि इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री को पत्र दे दिया था. अगर कार्रवाई की गई होती तो ऐसा कांड नहीं होता. अपना दल विधायक के पत्र पर प्रभारी मंत्री कुछ भी बोलने से बचती नजर आईं.