उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर खनन माफियाओं ने किया हमला

यूपी के सोनभद्र में वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया. दरअसल टीम अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरु कर दी है.

By

Published : Jul 12, 2020, 11:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

sonebhadra news
खनन माफियाओं ने वन दारोगा से की मारपीट

सोनभद्र: चोपन थाना इलाके के रेडिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम से दबंगों ने मारपीट की. सूचना पर जब वन विभाग की दूसरी टीम पहुंची तो खननकर्ता गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ चोपन थाने में तहरीर दे दी है. पुलिस का कहना है कि वन विभाग की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

जाने पूरा मामला
सोनभद्र के चोपन थाना इलाके के गुरमा वन रेंज के रेडिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया. वन विभाग की टीम का कहना है कि उनको यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन क्षेत्र में सोन नदी से अवैध खनन कर रहे हैं. जब हम मौके पर पहुंचे तो खनन माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया.

इसकी सूचना मिलते ही रेंजर भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इससे खनन माफिया मौके से फरार हो गए. हालांकि वन विभाग की टीम ने अवैध लोडिंग कर रही ट्रक और एक कार को कब्जे में ले लिया है. जबकि अवैध खनन कर रहे माफिया और लोडिंग कर रहे मजदूर मौके से फरार हो गए.

वन दारोगा ने दी जानकारी
वन दारोगा का कहना है कि हमें सोन नदी में अवैध खनन की सूचना मिली थी. जब हम मौके पहुंचे तो बालू गाड़ी में 25 से 30 मजदूर लोड कर रहे थे. हमने गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु की, तो खनन माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद हमने रेंजर साहब को मामले की सूचना दी. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details