सोनभद्र: चोपन थाना इलाके के रेडिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम से दबंगों ने मारपीट की. सूचना पर जब वन विभाग की दूसरी टीम पहुंची तो खननकर्ता गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ चोपन थाने में तहरीर दे दी है. पुलिस का कहना है कि वन विभाग की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
जाने पूरा मामला
सोनभद्र के चोपन थाना इलाके के गुरमा वन रेंज के रेडिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस पर खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया. वन विभाग की टीम का कहना है कि उनको यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन क्षेत्र में सोन नदी से अवैध खनन कर रहे हैं. जब हम मौके पर पहुंचे तो खनन माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया.