उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: तीन दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान, ट्रक जलकर खाक - sonbhadra latest news

सोनभद्र में शनिवार को आग लगने से तीन दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं दूसरी ओर एक चलती ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी.
दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी.

By

Published : Oct 3, 2020, 2:22 PM IST

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी में शनिवार को आग लगने से एक ट्रक जलकर खाक हो गई. वहीं दूसरी तरफ घोरावल थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार में तीन दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. जिससे मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली स्थित मारकुंडी घाटी में एक ट्रक शक्ति नगर से मिर्जापुर के लालगंज जा रहा था. इसी दौरान ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया. ट्रक में लगी मोबिल आयल की टंकी फट जाने से यह दुर्घटना हुई. हालांकि ट्रक ड्राइवर ने मौके पर पुलिस को सूचना दी. लेकिन घटनास्थल पर काफी देर बाद भी न तो पुलिस पहुंची, ना ही फायर ब्रिगेड.

जबकि दूसरी घटना घोरावल के खुटहां बाजार की है. यहां पेट्रोल पंप के बगल में तीन दुकानों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. जिससे आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंच सकी. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन इतने देर में ही आग से दुकानदारों को भारी नुकसान पहुंचा है.

दुकानदार विजय शुक्ला, महेश केशरी तथा रमेश केशरी के मुताबिक आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान का सारा सामान जल गया है. महेश की कोल्डड्रिंक, पान व जनरल स्टोर की दुकान में लगभग 8 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. उसी के ठीक बगल में विजय शुक्ला की पान की गुमटी में रखा फ्रिज समेत समस्त सामान जल गया. उन्हें करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि महेश केसरी के दूसरी बगल में उसके बड़े भाई रमेश ने होटल खोल रखा है. उसमें भी आग पकड़ लिया जिससे लगभग एक लाख का नुकसान हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details