सोनभद्रःकोरोना माहामारी के दौरान जिले में प्रवासी श्रमिक लगातार विभिन्न माध्यमों से आ रहे हैं. इस दौरान जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में ले जाकर इनकी जांच की जा रही है और बसों के माध्यम से उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है. गुरुवार को जिले में कुल 778 प्रवासी श्रमिक आए, जिसमें से 64 अन्य जनपदों के थे. दूसरे जनपद के लोगों को भी बस के माध्यम से उनके घर भेजा गया.
सोनभद्रः 563 प्रवासी श्रमिकों की जांच के बाद बस से भेजा गया घर - सोनभद्र समाचार
यूपी के सोनभद्र जिले में लगातार प्रवासी श्रमिक आ रहे हैं, जिले की सीमा में प्रवेश करते ही प्रशासन द्वारा इनकी जांच करके इनके घरों को भेजा जा रहा है. गुरुवार को जिले में कुल 778 प्रवासी श्रमिक आए, जिसमें से 64 लोग अन्य जनपदों के थे.
होम क्वारंटाइन होने का निर्देश
इस दौरान सभी को निर्देश दिया जा रहा है कि वह घर पर होम क्वारंटाइन में रहें. कहीं भी बाहर नहीं जाएं. अगर किसी के बारे में बाहर जाने की सूचना मिलती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
क्वारंटाइन सेंटर में है पूरी व्यवस्था
बता दें कि सोनभद्र जिला चार राज्यों की सीमा से सटा है, इसलिए यूपी मेें प्रवेश करने के लिए अन्य जनपदों के लोग भी लगातार आ रहे हैं. वहीं क्वारंटाइन सेंटर में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. गुरुवार को 563 श्रमिकों का पंजीकरण करके उन्हें उनके घर भेजा गया.