सोनभद्र:उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित जनपद 4 राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रांतों से आने वाले लोग सोनभद्र के रास्ते से होकर जा रहे हैं. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को रोककर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत बसों के माध्यम से उन्हें उनके गृह जनपद भिजवाया जा रहा है.
बसों से भेजा जा रहा घर
प्रवासी श्रमिक जो दूसरे प्रदेशों में रहकर काम करते थे, ऐसे भी लोग भारी संख्या में अपने गृह जनपद वापस आ रहे हैं. जनपद की सीमा में घुसने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से इन सब का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. सभी श्रमिकों की डिटेल भी ली जा रही है. स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत किसी भी प्रकार के लक्षण न मिलने पर इन्हें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से इनके घर भिजवाया जा रहा है.