सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत रहने वाली एक महिला को उसके ही बेटे ने मौत के घाट उतार दिया. नाबालिग बेटा मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था. परिजनों के मुताबिक, घटना के समय पिता सब्जी लेने के लिए बाहर गए थे और घर पर उसकी दो बहनें और मां थीं. इस दौरान मानसिक रूप से बीमार लड़के ने अपनी मां को कमरे में बंद कर दिया और गला दबाकर हत्या कर दी.
सोनभद्र: मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट - सोनभद्र खबर
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के अंतर्गत मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है किमामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज धर्मशाला चौराहे के पास निर्मला पटेल का घर है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहती थी. उनके परिवार में उनके पति, 16 वर्षीय नाबालिग बेटा रितेश पटेल और दो बेटियां रहती थी. ज्यादातर बेटे के इलाज के संबंध में वह अपने मायके में ही उसे लेकर रहती थी. शुक्रवार को वह उसको लेकर राबर्ट्सगंज अपने घर आईं थी. शनिवार को उसको वाराणसी इलाज के लिए लेकर जाना था, लेकिन शनिवार को पिता किसी काम से कुछ खरीदारी करने बाहर चले गए. इस दौरान निर्मला पटेल को उनके बेटे रितेश ने एक कमरे में बंद कर लिया. आवाज होने पर जब आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला.
पिता को इसकी सूचना होने पर उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़ने पर पत्नी मृत अवस्था में मिली. सूचना पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से इस संबंध में जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि रॉबर्ट्सगंज थाने में सूचना प्राप्त हुई कि रॉबर्ट्सगंज की रहने वाली निर्मला पटेल की हत्या उनके पुत्र रितेश पटेल ने कर दी गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जानकारी की और आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो यह जानकारी सामने आई कि लड़के की दिमागी हालत ठीक नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस मामले में अन्य लोगों से जानकारी की जा रही है. इस मामले में पूछताछ के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.