सोनभद्र: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं की सुनी फरियाद - सोनभद्र समाचार
सोनभद्र दौरे पर आईं राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी ने महिलाओं की फरियाद को सुना और साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सभी समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए.
सोनभद्र: जिले में बुधवार को दौरे पर आईं राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना और प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान अनामिका चौधरी ने बताया कि सोनभद्र आने का उद्देश्य यह है कि महिला आयोग की सभी सदस्य जनपद के घर-घर जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी जिसमें उनके साथ हो रहा उत्पीड़न अब बंद होगा. उन्होंने कहा कि अब तक महिलाएं जो उत्पीड़न सह रही थीं, अब सहना बन्द करें. अपने आप को अबला नहीं ताकतवर समझें और उनकी जो भी समस्याएं हैं, महिला आयोग उसका निस्तारण करने का पूरा प्रयास करेगा.