उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में खनन विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा: रामसेवक खरवार - मृतकों और घायलों की सहायता धनराशि बढ़ाई जाए

एससी-एसटी आयोग के सदस्य रामसेवक खरवार 28 फरवरी को खनन क्षेत्र में हुए खदान हादसे की जानकारी लेने सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

etv bharat
सोनभद्र खदान हादसे की जानकारी लेने पहुंचे एससी और एसटी आयोग के सदस्य रामसेवक खरवार

By

Published : Mar 6, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग के सदस्य रामसेवक खरवार फरवरी माह में खनन क्षेत्र में हुए खदान हादसे की जानकारी लेने सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. लोगों से बातचीत की और खनन हादसे से संबंधित जानकारी भी जुटाई. रामसेवक ने कहा कि इस हादसे में खनन अधिकारी और खनन विभाग दोषी है. इसकी रिपोर्ट आयोग को सौंपूंगा.

सोनभद्र खदान हादसे की जानकारी लेने पहुंचे एससी और एसटी आयोग के सदस्य रामसेवक खरवार.
मृतकों और घायलों की सहायता धनराशि बढ़ाई जाए
  • सोनभद्र थाना इलाके के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शारदा मंदिर के पीछे 28 फरवरी को खदान धंस गई थी.
  • इसमें पांच मजदूरों की मृत्यु और 2 लोग घायल हुए थे, जिनका अभी भी इलाज जारी है.
  • मृतकों के परिवार को सरकार की तरफ से 4 लाख का चेक सहायता राशि दी गई थी.
  • वहीं घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपये दिया गया था.

इस मामले में एससी-एसटी आयोग के सदस्य रामसेवक खरवार का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से घटना हुई. सरकार से कहूंगा कि मृतकों और घायलों के परिजनों की सहायता धनराशि बढ़ाई जाए.

यहां जो हादसा हुआ. इसमें खनन विभाग का दोष है.यह लोग समय रहते विचार कर वहां का निरीक्षण किए होते, तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.
रामसेवक खरवार, सदस्य, यूपी एससी-एसटी आयोग

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details