उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: विदेश से लौटीं मेडिकल स्टूडेंट्स लोगों को कोरोना के प्रति कर रहीं जागरूक - सोनभद्र की छात्राएं लोगों को कर रहीं जागरूक

सोनभद्र जिले में देश और विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्राएं गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं. साथ ही छात्राओं ने लोगों को मुफ्त में मास्क भी मुहैया कराए.

covid 19 case in sonbhadra.
विदेश से लौटकर सोनभद्र में कोरोना के प्रति जागरूक कर रहीं 'छात्राएं'

By

Published : Apr 27, 2020, 5:15 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: देश और विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्राएं कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं. छात्राएं गांव-गांव जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, खानपान सहित तमाम चीजों के बारे में अवगत करा रही हैं.

सोनभद्र के दुद्धी की रहने वाली करीब 6 से ज्यादा छात्राएं देश और विदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उन्हें अवकाश दिया गया है. छुट्टी के दौरान छात्राएं दुद्धी तहसील के सभी गांव में जाकर लोगों को लगातार कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने का काम कर रही हैं.

मेडिकल की छात्राएं लोगों को कर रहीं जागरूक.

ग्रामीणों को मास्क मुहैया कराने के साथ ही खान-पान और साफ सफाई के तरीके भी बता रही हैं. छात्रा मुस्कान गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के लिए कैंप लगाया गया और आहार विहार के सारे तरीके बताए गए. साथ ही लोगों को घर पर ही रहने और सुरक्षित रखने के बारे में बताते हुए अपील की गई कि लॉकडाउन का पालन करें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details