सोनभद्र: जिले के जुगाड़ थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बीती रात विवाहिता गांव के ही एक शादी समारोह में गयी थी और काफी देर बीत जाने के बाद भी वह वापस घर नही लौटी, जिसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. मंगलवार को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला. विवाहिता के गले पर रस्सी के निशान है. परिजनों ने आशंका जताई है कि विवाहिता की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है.
खेत में मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका - सोंनभद्र में महिला की हत्या
सोनभद्र में एक विवाहिता का शव खेत में पड़ा मिला. विवाहिता के गले पर रस्सी के निशान है. परिजनों ने आशंका जताई है कि विवाहिता की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है.
मृतका शादी समारोह में शामिल होने गई थी. मृतका देर रात तक शादी समारोह मे मौजूद थी. इसके बाद वह घर के लिए निकल गई. जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे. मंगलवार को एक चरवाहे ने शव को खेत मे पड़ा देखा तो तत्काल थाना जुगैल को सूचना दी. सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा और थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र पांडे अपने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के गले पर रस्सी के निशान है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.