सोनभद्र: हर किसी की जिंदगी में डॉक्टर की भूमिका काफी अहम होती है. डॉक्टर्स को लोग भगवान की उपाधि देते हैं. डॉक्टरों के उनके काम के प्रति समर्पण और ईमानदारी को याद करते हुए हर वर्ष एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. जन्म लेने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को कभी न कभी डॉक्टर की ज़रूरत पड़ती है. सोनभद्र में इसी मौके पर डॉक्टरों ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया. इसमें जिले के सभी नामी डॉक्टर शामिल हुए.
प्रसिद्ध डाक्टर विधान चंद्र राय की जयंती के मौके पर मनाया जाता है डॉक्टर्स डे:डॉक्टर्स डे एक जुलाई को महान चिकित्सक रहे डॉक्टर विधान चंद्र राय की याद में मनाया जाता है. डॉक्टर बीसी राय का जन्म बिहार राज्य में एक जुलाई 1882 को हुआ था. आजादी के बाद वह पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे थे. सोनभद्र जिले में आज नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों ने मैराथन रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया. सीएमओ डॉक्टर रमेश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रेस का शुभारंभ किया. मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता को अलग-अलग पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया. इस मौके पर मौजूद सीएमओ ने कहा कि डॉक्टरों को फिटनेस का संदेश देने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया है.