सोनभद्र: चोपन बैरियर के पास सोन नदी से जल भरकर शिवभक्त शोभायात्रा निकालकर जुगैल थाना इलाके के गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर जा रहे थे. शोभायात्रा महालपुर तिराहे के पास पहुंची थी कि अचानक 11000 का हाईटेंशन बिजली का तार टेलर पर लगे झंडे के संपर्क में आ गया.
श्रद्धालु करंट लगने से बुरी तरह से झुलसे-
- शिवभक्त शोभायात्रा में 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
- खुशबू पुत्री रामचंद्र और रानी पुत्री शिवकुमारी की मौत हो गई.
- तीन गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
- इस शोभायात्रा में गंभीर रूप से घायल श्वेता, सोनम, रोजी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है.