उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से एक घायल, 2 की मौत - sohnbhadra shobha yatra

महलपुर में सोमनाथ मंदिर पर पैदल जलाभिषेक करने जा रहे थे. श्रद्धालुओं के साथ चल रही झांकी वाली ट्रेलर ट्रक के ऊपर लगा झंडा 11000 केवी बिजली तार के संपर्क में आ गया. जिससे वाहन में करंट प्रभावित हो गया. 2 युवतियों की मौत हो गई और 26 श्रद्धालु करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गए.

शिवभक्त शोभायात्रा  में  26 से ज्यादा लोग घायल हो गए है.

By

Published : Aug 6, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: चोपन बैरियर के पास सोन नदी से जल भरकर शिवभक्त शोभायात्रा निकालकर जुगैल थाना इलाके के गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर जा रहे थे. शोभायात्रा महालपुर तिराहे के पास पहुंची थी कि अचानक 11000 का हाईटेंशन बिजली का तार टेलर पर लगे झंडे के संपर्क में आ गया.

शोभायात्रा में 26 से ज्यादा लोग करंट लगने से घायल हो गए है.

श्रद्धालु करंट लगने से बुरी तरह से झुलसे-

  • शिवभक्त शोभायात्रा में 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
  • खुशबू पुत्री रामचंद्र और रानी पुत्री शिवकुमारी की मौत हो गई.
  • तीन गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
  • इस शोभायात्रा में गंभीर रूप से घायल श्वेता, सोनम, रोजी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

10 झुलसे हुए घायलों को भर्ती कराया गया था, जिसमें तीन घायलो की स्थिति सही नहीं होने पर इलाज चल रहा है. शेष सभी की स्थिति सामान्य होने पर छुट्टी दे दिया गया है. इन तीन घायलों में राधिका की स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है . जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया जा रहा है.
-पीबी गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,जिला संयुक्त अस्पताल,सोनभद्र

पढ़ें-सोनभद्र गोलीकांड में अब तक 55 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details