सोनभद्र : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. इसके चलते बुधवार को भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
जनसभा में अध्यक्ष मनोज तिवारी का अंदाज. कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है.
- मनोज तिवारी राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
- कार्यकर्ताओं ने मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया.
- हजारों की संख्या में लोग मनोज तिवारी को देखने पहुंच गए.
- जुगैल कि जिरही मां को समर्पित गीत गाकर मनोज तिवारी ने लोगों के मन को मोह लिया.
- गीत के माध्यम से मनोज तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल को वोट करने की अपील की.