सोनभद्र: मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर भरकवाह गांव के पास तेज रफ्ताए ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. दोनों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा में भर्ती कराया गया. यहां बाइक चालक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.
- भरकवाह पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए.
- सूचना के बाद पहुंची करमा थाना पुलिस ने दोनों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- यहां पर एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
- वहीं इस घटना में घायल दूसरे युवक की इलाज चल रही है.