उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: मछली पकड़ने गए शख्स की बंधी में डूबने से मौत

सोनभद्र में मछली पकड़ने गए अधेड़ की बंधी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मछली पकड़ने वाले जाल में फंसकर डूबने से उसकी मौत हुई है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

man died due to drowning
अमौली बंधी में मछली पकड़ने गया था अधेड़

By

Published : Aug 6, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले में के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बघुआरी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की बंधी में डूबने से मौत हो गयी. शम्भू शाम को ही घर से निकला था और अमौली बंधी में जाल से मछली पकड़ रहा था. इस दौरान वह बंधी पर बने पुल में जाल लेकर घुसा. जाल में फंसने के चलते डूबकर उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटनास्थल पर पहुंचे कैलाश यादव का कहना है कि वह मछली पकड़ने के लिए जाल लेकर गया, लेकिन उसकी साइकिल और झोला बाहर ही था. जाल में फंसकर डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस के सामने ही उसका शव बाहर निकाला गया है. मृतक के पुत्र शनि ने बताया कि उसके पिता शम्भू शाम को घर से गये थे. रात में जब वह घर वापस नहीं आए तो हम लोंगों ने काफी खोजबीन की. सुबह हमें सूचना मिली कि उनकी साइकिल अमौली बंधी के पास खड़ी है. हम लोग वहां पहुंचे तो उनका शव पुलिया के नीचे से निकाला गया.

सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अमौली बंधी पर बने पुल में डूब गया है. सूचना पर पहुचीं रॉबर्ट्सगंज कोतवाली की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घर वालों की तहरीर के आधार और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details