उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र :संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - सोनभद्र पुलिस

सोनभद्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुए से मिला. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई.

जानकारी देते मृतक के पिता.

By

Published : Mar 27, 2019, 2:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : जुगेल थाना क्षेत्र के जुगेल खास गांव मेंअपने भाई की ससुराल में आएयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में कुए से शव मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते मृतक के पिता.


थाना क्षेत्र कोन के कुड़वा गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक अशोक अपने भाई के ससुराल जुगेल थाना क्षेत्र के जुगेल खास गांव के रामपति केघर होली के लिए गया हुआ था. यहां पर उसी गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने अशोक को मारा पीटा था और मारने की धमकी दी.लेकिन बुधवार की रात को अशोक का शव गांव के एक कुएं में मिला.


इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने शव को चोपन सीएससी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालयपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक के पिता का कहना है कि होली के लिए वहां पर गया था. वहां पर कुछ लोगों से इसका विवाद हुआ और उन लोगों ने इसे मारने की धमकी दीऔर मार कर कुएं में फेंक दिया.


वहीं पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयाहै.पोस्टमार्टम में जो तथ्य निकलेगा उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि कुएं में डूबे हुए एक व्यक्ति का शव आया है, जिसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम करने के ही बाद मरने का उचित कारण पता लग पाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details