सोनभद्र: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पीड़ितों का हाल-चाल जानने के लिए आज सोनभद्र आ रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय का मेन गेट बंद कर दिया गया है. जिससे यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पहले से भर्ती मरीजों के परिवाजनों को भी अस्पताल के बाहर भेजा जा रहा है.
सीएम योगी का सोनभद्र दौरा, जिला अस्पताल का मुख्य गेट बंद - sonbhadra shootout
सीएम योगी के सोनभद्र दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट से किसी को भी आने-जाने से मना कर दिया गया है.
सीएम के दौरे को लेकर जिला अस्पताल का मुख्य गेट किया बंद.
क्या है मामला-
- सोनभद्र गोलीकांड के पीड़ितों का हाल जानने के लिए सीएम योगी आज सोनभद्र आ रहे हैं.
- सीएम योगी के पहुंचने से पहले अस्पताल के मुख्य गेट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.
- वहीं जिला अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर किसी को आने-जाने से मना कर दिया गया है.
- मुख्य दरवाजे से आवागमन रोके जाने से मरीजों को पिछले दरवाजे से ले जाया जा रहा है.
- मुख्य दरवाजा बंद होने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं अस्पताल पर आए एक व्यक्ति ने बताया कि मैं अंदर गया हुआ था, जहां अंदर से निकाल दिया गया. उसने बताया कि अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. प्रशासन के लोग और डॉक्टर अंदर जाने से मना कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST