उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़खानी का आरोप लगाकर सीएचसी प्रभारी की पिटाई - छेड़खानी का आरोप लगाकर सीएचसी प्रभारी की पिटाई

सोनभद्र जिले में मधुपुर सीएचसी प्रभारी पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. दोनों तरफ से मामले में तहरीर दी गई है.

सीएचसी प्रभारी की पिटाई
सीएचसी प्रभारी की पिटाई

By

Published : Feb 1, 2021, 2:08 AM IST

Updated : Feb 1, 2021, 2:50 AM IST

सोनभद्रः मधुपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. एपी सिंह पर रविवार को कुछ लोगों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि पीएचसी मधुपुर में तैनात एक वार्ड बॉय द्वारा अवैध रूप से की जा रही प्रैक्टिस की जांच करने वह उसके घर गए थे, लेकिन घर पहुंचने पर महिलाओं ने छेड़खानी का आरोप लगाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. घायल डॉक्टर ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी.

दोनों पक्षों ने दी तहरीर
राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि सीएचसी प्रभारी डॉ. एपी सिंह ने आज कोतवाली पहुंचकर कुछ लोगों पर उन्हें मारने-पीटने का आरोप लगाया. डॉ. एपी सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ सुकृत चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

सीएचसी प्रभारी का विवादों से पुराना नाता
मधुपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. एपी सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. साल 2020 के दिसंबर माह में मधुपुर सीएचसी के ही एक फार्मासिस्ट से इनकी मारपीट हो गई थी और इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था, हालांकि उक्त मामले में सीएमओ ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. इस मामले में सीएमओ नेम सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है और इस मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 1, 2021, 2:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details