उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: ईवीएम की सुरक्षा में जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप

एक तरफ चुनावी चर्चा और एक्जिट पोल के बीच गुरुवार को सोनभद्र में मतगणना होनी है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम कर लिए है. वहीं गैर भाजपाई दल मतगणना में गड़बड़ी की आशंका और मतगणना में ईवीएम में खामियां गिना रहे हैं.

विजय यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी

By

Published : May 23, 2019, 5:19 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विपक्षी दल के कई नेता ईवीएम की खामियां गिनाने में जहां जुटे हैं. वहीं सोनभद्र समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा ईवीएम की सुरक्षा में खामियां बढ़ती जा रही हैं, जहां हमारे प्रतिनिधि बैठे हैं. वहां रात में लाइट की व्यवस्था नहीं है. वहीं जो सीसीटीवी कैमरा लगा है. वह दो-दो घंटा चल रहा है और बीच-बीच में बंद हो जा रहा है.

ईवीएम की सुरक्षा में जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही खामियों को गिनाते सपा जिलाध्यक्ष
सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव के अनुसार:
  • चुनाव आयोग चुनाव के लिए इतना पैसा खर्चा कर रहा है लेकिन उसके बावजूद मतगणना स्थल पर रात्रि के समय में लाइट नगण्य के बराबर है.
  • हम लोग जिला प्रशासन की सूचना बार-बार दे चुके हैं. इसके बावजूद भी व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है.
  • ईवीएम को देखने के लिए जो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वह बीच में बंद हो जा रहा है.
  • इसकी सूचना हम जिला प्रशासन को दे रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा है.
  • ईवीएम की सुरक्षा गंभीर विषय है. इसलिए हम सभी गठबंधन के साथी ईवीएम की सुरक्षा में बाहर रहकर सुरक्षा कर रहे हैं.
  • जिला प्रशासन द्वारा की गई ईवीएम की सुरक्षा में खामियां साफ-साफ दिखाई दे रही है.
  • रात में लगातार गाड़ियां आ-जा रही हैं. हमारी मांग है कि जिस अधिकारी को अंदर जाना है. वह गाड़ी बाहर खड़ी अंदर जाए.
  • पूरे प्रदेश और देश में जगह-जगह ईवीएम पकड़ी जा रही हैं.
  • बगल के जिले चंदौली में भी ईवीएम पकड़ी गई है.

सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि निश्चित रूप से जिला प्रशासन शासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है. इस वजह से हम चाहते हैं कि निष्पक्ष गणना हो और फैसले निष्पक्ष हैं. जिला प्रशासन से हम चाहते हैं कि जो खामियां उसको दूर करें. रात में हमने उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की है कि जो भी कमियां रह गईं हैं उसे मतगणना से पहले दूर कर लीं जाएं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details